भिलाई। असल बात न्यूज़। यहां के गुरु नानक इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर स्कूल के उत्...
भिलाई। असल बात न्यूज़।
यहां के गुरु नानक इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर स्कूल के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक, नृत्य, कविता इत्यादि प्रस्तुत किया गया।
सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि नोडल अधिकारी श्रीमती शशि कांत चांदवानी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यार्थियों ने गुरु वंदना प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में सर्व श्री , श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 6 के अध्यक्ष सरदार कुलवंत सिंह, उपाध्यक्ष सरदार गुरुदेव सिंह व मंजीत सिंह, कोषाध्यक्ष पीपी सिंह अहलूवालिया, सचिव जीएस फ्लोरा, सह सचिव जसबीर सिंह व बलजीत सिंह, शाला शिक्षा समिति के सचिव हरमीत सिंह, कोषाध्यक्ष बलदेव सिंह, सदस्यगण अमरदीप सिंह, मजिंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
संपूर्ण कार्यक्रम चेयरमैन सरदार तारा सिंह और प्रिंसिपल रेनी बी अब्राहम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।