भिलाई। असल बात न्यूज़।। यहां सेंट थॉमस कॉलेज में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आगामी 1 अक्टूबर को आगमन एवं आशीर्वाााद समारोह का आयोजन ...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
यहां सेंट थॉमस कॉलेज में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आगामी 1 अक्टूबर को आगमन एवं आशीर्वाााद समारोह का आयोजन किया जाएगा।शुक्रवार प्रातः 11:00 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र ब्लेंडेड मोड (ऑनलाइन तथा ऑफलाइन) के माध्यम से हिस्सा ले सकेंगे।
आगमन एवं आशीर्वाद समारोह महाविद्यालय में अध्ययनरत बी एस सी, बी कॉम, बी ए, बी ए जे एम सी , बी सी ए विद्यार्थियों के लिए होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के मैनेजर बिशप हिस ग्रेस डॉ जोसफ मार डायनोशियस, कार्यक्रम को संबोधित करेंगे एवं नव प्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देंगे।
ऑफलाइन माध्यम से कार्यक्रम में 30% विद्यार्थी उपस्थित रहकर कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं । ऑफलाइन माध्यम से प्रवेश इस छात्र कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करेंगे और बाकी विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से यूट्यूब से जुड़ कर कार्यक्रम को देख सकते हैं। साथ ही 4 अक्टूबर 2021से नियमित कक्षाएं स्नातक स्तर पर सभी कक्षाएं एवं स्नातकोत्तर मैं प्रथम सेम और तृतीय सेम के लिए होगी।