सेंट थॉमस महाविद्यालय के अंग्रेजी स्नातकोत्तर विभाग द्वारा सीताबाई कला ,विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय अकोला के संयुक्त तत्वावधान म...
सेंट थॉमस महाविद्यालय के अंग्रेजी स्नातकोत्तर विभाग द्वारा सीताबाई कला ,विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय अकोला के संयुक्त तत्वावधान में रिज्यूमे बनाने के प्रशिक्षण पर राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला आयोजित की गयी| इस कार्यशाला में एक प्रभावशाली रिज्यूमे में क्या क्या सम्मिलित होना चाहिए ? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई|
इस कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक एम एच साबू सादिक महाविद्यालय मुंबई की श्रीमती आफरीन शेख थी| वर्कशॉप का आरंभ कवर लेटर बनाने की तैयारी के साथ हुआ| श्रीमती आफरीन ने प्रभावशाली रिज्यूमे बनाने के विभिन्न तकनीकों की जानकारी दी| उन्होंने रिज्यूमे बनाने के विभिन्न तरीकों एवं सामान्य रूप से की जाने वाली गलतियों को भी अच्छे से समझाया|
सेंट थॉमस महाविद्यालय के' प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन एवं सीताबाई कला ,विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय अकोला के प्राचार्य डॉ आर डी सिकची इस अवसर पर उपस्थित थे एवं उन्होंने संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की| सेंट थॉमस महाविद्यालय के अंग्रेजी स्नातकोत्तर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शाइनी मेंडोन्स ने सभी प्रतिभागियों का बहुत ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया| सीताबाई कला ,विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय के अंग्रेजी स्नातकोत्तर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ भारती पटनायक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया| सीताबाई कला ,विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक सुश्री दीपिका पनपालिया ने कार्यक्रम का संचालन किया| छात्रों ने उत्साह के साथ वेबिनार में भाग लिया| कार्यक्रम के सफल संचालन में दोनों ही महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|