रायपुर, भिलाई । असल बात न्यूज़। रायपुर और भिलाई के बीच विभिन्न स्थानों पर ओवरब्रिज के निर्माण के कामकाज एवं यातायात की भारी भीड़ और बार...
रायपुर, भिलाई । असल बात न्यूज़।
रायपुर और भिलाई के बीच विभिन्न स्थानों पर ओवरब्रिज के निर्माण के कामकाज एवं यातायात की भारी भीड़ और बार-बार होने वाले जाम को देखते हुए यातायात प्रशासन ने भिलाई से दुर्ग आने जाने के लिए मार्ग को परिवर्तित कर दिया है। ओवरब्रिज का निर्माण जी रोड पर सुपेला चौक खुर्सीपार कुम्हारी और टाटीबंध में चल रहा है। यहां सड़क संकरी तथा खराब होने के चलते हमेशा जाम लगने की स्थिति बनी रहती है।इस समस्या के निराकरण के लिए मार्ग को परिवर्तित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल और लाइट vehicle वाहन के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है। भारी वाहन पूर्ववत उसी मार्ग पर चलते रहेंगे। दुर्ग से रायपुर के बीच फोरलेन विभिन्न निर्माण कार्यों की वजह से जगह-जगह जर्जर हो गई है, खस्ताहाल हो गई है, सकरी हो गई है जिसके चलते मार्ग पर जब भीड़ बढ़ती है तो जाम लगने लगता है।working time के दौरान तो कई किलोमीटर जाम लग जाता है। अभी बारिश हो रही है तो इन सड़कों पर टूट-फूट और बढ़ गई है। भारी वाहन चलने से जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। एक दिन अस्थाई सड़क बनती है तो दूसरे दिन उस पर फिर भारी बड़े बड़े बड़े बन जाते हैं।इससे कभी भी दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती है।इन्हीं सभी परिस्थितियों को देखते हुए मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। दुर्ग जिले में सुपेला चौक, मौर्य टॉकीज मार्ग, खुर्सीपार, तथा कुम्हारी में ओवरब्रिज का काम चलने की वजह से बार-बार जाम लगने की स्थिति बन जाती है। एक ही दिन में कई बार जाम बन जाता है। इससे यहां यातायात की speed काफी कम हो गई है।राजधानी रायपुर के अत्यंत व्यस्ततम चौक टाटीबंध चौक पर भी फ्लाईओवर बनने की वजह से भिलाई से रायपुर वहां से आने जाने में आधे घंटे से अधिक समय लगने लगा है। यह बताया गया कि कुम्हारी का फ्लाईओवर दो महीने के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा।
परिवर्तित मार्ग के अनुसार भिलाई चरोदा के यात्री रॉयल खालसा ढाबा के पास से उरला, पाहंदा आ से कुरूदडीह, अमलेश्वर, महादेव घाट होते हुए रायपुरा से रायपुर आ जा सकेंगे। सकेंगे। खुर्सीपार और भिलाई 3 के यात्री सिरसा गेट चौक से सिरसा कला, मोतीपुर, अमलेश्वर होकर रायपुर आ जा सकेंगे। दुर्ग, sector area, सुपेला, नेहरू नगर, कैंप क्षेत्र के यात्री उतई, फुं डा, मोतीपुर से अमलेश्वर होते हुए रायपुर आ जा सकते हैं।
▪️ जिला दंडाधिकारी दुर्ग डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री बद्रीनारायण मीणा के निर्देशन पर राष्ट्रीय राजमार्ग में कुम्हारी से लेकर सुपेला तक गड्ढों से निजात देने हेतु पुलिस कंट्रोल रूम भिलाई में बैठक कर बनाया गया एक्शन प्लान
▪️ बैठक में निर्माण एजेंसी, एसडीओ नेशनल हाईवे, नगर पालिका निगम भिलाई चरोदा, कुम्हारी, अधीक्षक अभियंता रहे उपस्थित
▪️ कुम्हारी फ्लाईओवर के निर्माण में 2 माह लगने तक यातायात दबाव को कम करने वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट करने पर दिया गया जोर
▪️ भिलाई एवं दुर्ग के नागरिकों को नेवई, उतई, फुंडा मार्ग से रायपुर जाने हेतु की जा रही है अपील
▪️ वैकल्पिक मार्ग का उपयोग हेतु जारी किया गया मैप।