भिलाई। असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय की शिक्षा विभाग द्वारा वर्चुअल माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया। इस...
भिलाई। असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय की शिक्षा विभाग द्वारा वर्चुअल माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीएड प्रशिक्षणार्थियों द्वारा भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति उत्साहजनक एवं भागीदारी सराहनीय रही । कार्यक्रम का संचालन तानिया चक्रवर्ती एवं अन्नपूर्णा सोनी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम तानिया चक्रवर्ती द्वितीय मलाविका एवं तृतीय अन्नपूर्णा सोनी रही। सांत्वना पुरस्कार देवभरत को दिया गया। शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शीजा थॉमस द्वारा साक्षरता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ रीमा देवांगन द्वारा इस तरह के कार्यक्रम कराने एवं अपनी प्रतिभा निखारने की महत्ता पर बल दिया। इस दौरान शिक्षा विभाग के सभी व्याख्याताओं की उपस्थिति रही।