रायपुर । असल बात न्यूज़।। रायपुर जिले के सभी विकासखंडों के कृषि केन्द्रों में लगातार आकस्मिक निरीक्षण कर कमियां ...
रायपुर । असल बात न्यूज़।।
रायपुर जिले के सभी विकासखंडों के कृषि केन्द्रों में लगातार आकस्मिक निरीक्षण कर कमियां पाये जाने पर कार्यवाही की जा रही है। । इसके तहत गत दिवस रायपुर जिले के विकासखंड तिल्दा के मेसर्स पुरूषोत्तम ब्रदर्स, मे. प्रहलाद राम मोतिलाल, मे. आयुष कृषि मंत्री खरोरा, मे. कृषि संजीवनी केन्द्र , मे. विपिन कृषि केन्द्र तिल्दा, मे. दिव्या एग्री एंड बिल्ड मार्ट खरोरा, में राठी कृषि केन्द्र तिल्दा, विकासखंड धरसींवा के मे. सौरभ ट्रेडर्स दोंदेखुर्द, मे. ओम कृषि केन्द्र दोंदेकला, मे. हर्ष कृषि केन्द्र सिलयारी, मे. अग्रवाल कृषि केन्द्र सिलयारी, विकासखंड अभनपुर के मे. नरेश बीज भण्डार, मे. राजप्रकाश अग्रवाल एण्ड ब्रदर्स, मे. मधु खाद भण्डार नवापारा तथा विकासखंड आरंग के मे. कृषि कल्याण केन्द्र मंदिर हसौद, मे. प्राथमिक कृषि साख समिति नरदहा में निरीक्षण दलों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
कृषि विभाग के संचालक श्री यशवंत कुमार और रायपुर जिले के कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने कृषि केंद्रों का लगातार आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। कृषि विभाग रायपुर के उपसंचालक श्री कश्यप ने बताया कि इन कृषि केन्द्रों में बिल बुक में क्रेता का हस्ताक्षर नहीं लिया जाना, पी.ओ.एस. मशीन से विक्रय नहीं किया जाना, मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं किया जाना, पी.ओ.एस. मशीन एवं स्टाक बुक में अंतर का पाया जाना, अनुज्ञापत्र प्रदर्शित नहीं किया जाना एवं स्कंध संधारण व बिल बुक का ठीक से संधारण नहीं किया जाना आदि संबंधित कमियां पाए जाने पर इनके विरूद्ध स्पष्टीकरण जारी किया गया है।