रायपुर । असल बात न्यूज।। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने यूनिसेफ इंडिया और एकता परिषद के संयुक्त तत्वावधान में "मोर जिम्मेदा...
रायपुर । असल बात न्यूज।।
स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने यूनिसेफ इंडिया और एकता परिषद के संयुक्त तत्वावधान में "मोर जिम्मेदारी" अभियान का आज शुभारंभ किया।
इस अभियान में 100 लोगों की पूरी टीम ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर टीकाकरण के प्रति जान-जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी, स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने युवाओं से संवाद के दौरान उनके इस प्रयास को अतुलनीय बताया इस सहयोग को समाज के लिए बड़ा कदम बताया, इस अवसर पर "मोर जिम्मेदारी" के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और अपने अनुभव साझा करते हुए युवा साथियों को टीकाकरण की दूसरी डोज़, कोरोना जाँच को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।