रायपुर ।असल बात न्यूज। लंबे अरसे के बाद स्कूल खुले हैं तो शिक्षकों की पहले जैसी जो शिकायतें थी वह फिर आने लगी है।जानकारी के अनुसार गरियाब...
रायपुर ।असल बात न्यूज।
लंबे अरसे के बाद स्कूल खुले हैं तो शिक्षकों की पहले जैसी जो शिकायतें थी वह फिर आने लगी है।जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले में एक शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंच गया।नशे में उसने स्कूल के कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश की। शिकायत के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। एक दिन बाद शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान भी किया जाना है और ऐसे में यह रूप सामने आना शर्मनाक घटना है।
शराब के नशे की हालत में विद्यालय में उपस्थित होकर शासकीय कार्याें में व्यावधान करते पाए जाने पर संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा रायपुर द्वारा गरियाबंद जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ढोड़रा विकासखण्ड मैनपुर के दो शिक्षक एल.बी. श्री शशि शेखर पाण्डेय और श्री खिर सिंह नेताम को पदीय उत्तरदायित्वों के निर्वहन में अनुशासनहीनता के कारण निलंबित कर दिया है। निलंबित अवधि में दोनों शिक्षकों का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मैनपुर निर्धारित किया गया है।