Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


राज्य के सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में राजीव युवा मितान क्लब गठित होंगे: मुख्यमंत्री

  *प्रत्येक क्लब को रचनात्मक कार्याें के लिए हर साल मिलेगा एक लाख रूपए का अनुदान *युवा सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री रायपुर । असल बात न्...

Also Read

 

*प्रत्येक क्लब को रचनात्मक कार्याें के लिए हर साल मिलेगा एक लाख रूपए का अनुदान

*युवा सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री


रायपुर ।

असल बात न्यूज।।

 प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में राजीव युवा मितान क्लब छत्तीसगढ़ द्वारा आज यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में प्रथम युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल कर समाज, राज्य एवं देश का नाम रोशन करने वाले राज्य के युवाओं को सम्मानित भी किया गया।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के सपनों के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को संगठित और उन्हें आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। हम युवाओं के माध्यम से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने जा रहे हैं। युवा शक्ति संगठित हो, उन्हें शिक्षा और रोजगार का बेहतर अवसर मिले, यह हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। 

उन्होंने कहा राज्य के युवाओं को रचनात्मक कार्याें से जोड़ने तथा उनमें नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग बनाने के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब योजना की शुरूआत की गई है। इसके तहत ग्राम पंचायतों और नगरी निकायों के वार्डाें में 13 हजार 269 राजीव युवा मितान क्लब गठित किए जाएंगे। इस क्लब में 15 से 40 वर्ष आयु के युवाओं शामिल होंगे, जो सामाजिक एवं रचनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन अपनी भागीदारी निभाएंगे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी ने देश में सूचना क्रांति का सूत्रपात किया और कम्प्यूटर को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई। युवाओं को मताधिकार, त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के माध्यम से युवाओं को  आगे बढ़ने का विशेष अवसर प्रदान किया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना हमारी सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। अब हम गोबर से बिजली उत्पादन करने जा रहे हैं। 

बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लोगों के हितों को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया गया है। इससे सभी वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव दिखाई दे रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छालीवुड सुपरस्टार श्रीप्रकाश अवस्थी, पर्वतारोही श्री चित्रसेन साहू एवं नैना सिंह धाकड़, सिंगर आरू साहू, ऋषि राज पांडे एवं सहदेव दिरदो, सोशल मीडिया के लिए काजोल श्रीवास, पैरा ओलंपिक में सिल्वर पदक विजेता योगेश काथुलिया, यूपीएससी में चयनित श्री आकाश श्रीश्रीमाल एवं श्री आकाश शुक्ला तथा राज्य लोक सेवा आयोग में टॉपर टेन को सम्मानित किया, जिसमें श्री नीरनिधि नंदेहा, श्रीमती सृष्टि चंद्राकर, श्री सोनल डेविड श्री गगन शर्मा, सुश्री रुचि शार्दुल, सुश्री वर्षा बंसल सुश्री हर्षलता वर्मा ,श्रीमती अश्री मिश्रा, श्री आकाश शुक्ला एवं श्रीमती मधुलिका डिकसेना शामिल है।

इस अवसर पर विधायक श्री देवेंद्र यादव ,रायपुर नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष श्री सन्नी अग्रवाल, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, नगर निगम रायपुर के सभापति श्री प्रमोद दुबे, राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधि गण सहित बड़ी संख्या में युवा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।