भिलाई। असल बात न्यूज।। यह अच्छी बात है कि विभिन्न कार्यक्रमों के साथ लोग अपने आसपास के स्थान, गांव को स्वच्छ रखने का भी संकल्प ले रहे हैं।...
भिलाई।
असल बात न्यूज।।
यह अच्छी बात है कि विभिन्न कार्यक्रमों के साथ लोग अपने आसपास के स्थान, गांव को स्वच्छ रखने का भी संकल्प ले रहे हैं।दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के अरसनारा गांव में ग्राम वासियों, पंचायत प्रतिनिधियों, स्वच्छता कर्मियों ने अमृत मिशन अभियान के दौरान अपने गांव को स्वच्छ रखने साफ सफाई करने का संकल्प किया है।
पाटन विकासखंड के ग्राम अरसनारा में आजादी के 75 वर्ष होने पर "अमृत महोत्सव अभियान" के तहत स्वच्छता रथ निकाला गया। इसकी पूजा अर्चना कर पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्वच्छाग्राही महिलाओं व ग्रामवासियों द्वारा गांव को स्वच्छ रखने हेतु संकल्प लिया गया । सरपंच हरिशंकर साहू ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपनो को साकार करने उनके 150 वी जयंती पर 02 अक्टूबर 2014 को "स्वच्छ भारत अभियान" का नारा देकर घर घर शौचालय का निर्माण कराया , हमारी मातृशक्ति महिलाओं को खुले में शौच करने से जो शर्मिन्दगी होती थी और बाहर में गंदगी के कारण पर्यावरण दूषित होने से बीमारियों का शिकार भी हो जाती थी , अब यह परेशानियां दूर हो रही हैं।
शहर, गांव ,गलियों एवं घर घर में स्वच्छता की अलख जगाने यहां जन जागरूकता कर स्वच्छाग्राहीयों द्वारा नुक्कड़ सभा, दीवाल लेखन, स्वच्छता रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत गांव के आंगनबाड़ी, पंचायत भवन व चौक चौराहा की साफ सफाई किया गया। इस अवसर पर कांति साहू, शैलेन्द्री साहू, कुंती साहू, कौशिल्या वर्मा,नीतू साहू, बिंदु साहू,भानबति साहू, कामिनी साहू, ज्योति यादव, मितानिन सावित्री साहू, गोकुल साहू एवं ग्रामवासिजन उपस्थित थे।