0 कैम्प कार्यालय सरगुजा कुटीर में मंत्री अमरजीत भगत ने ली राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक, यहां लिया गया निर्णय र...
0 कैम्प कार्यालय सरगुजा कुटीर में मंत्री अमरजीत भगत ने ली राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक, यहां लिया गया निर्णय
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
सरगुजा कुटीर रायपुर में खादय नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक ली। इस बैठक में संगठन संबंध अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में राजनांदगांव जिला मुख्यालय में राजीव भवन के निर्माण हेतु चर्चा की गई। इस हेतु मौजूद जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भवन निर्माण हेतु सहमति जताई। राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने आश्वस्त किया कि जल्द ही जिले में राजीव भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख हेमा देशमुख महापौर, निगम सभापति हरिनारायण धकेता, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी एवं राजनांदगांव के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।