रायपुर । असल बात न्यूज़।। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में किसान नेता श्री राकेश टिकैत ने सौजन्य मुलाक...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में किसान नेता श्री राकेश टिकैत ने सौजन्य मुलाकात की। श्री टिकैत राजिम में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आए थे। इस अवसर पर सर्वश्री युद्धवीर सिंह चौधरी, राजाराम त्रिपाठी, सौरभ बी.के, हरप्रीत सिंह रंधावा और अवनीत सिंह उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल से संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मण्डल ने भी उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल ने सामाजिक कार्यकर्ता और नर्मदा बचाओ आंदोलन की संस्थापक सुश्री मेधा पाटकर, डॉ. सुनीलम, श्री बलदेव सिंह सिरसा, श्री नंदकुमार बघेल, श्री गौतम बंधोपाध्याय, श्री हरप्रीत सिंह रंधावा, श्री अवनीत सिंह, श्री प्रकाश ओझा और रिन्कू रंधावा शामिल थे।