▪️ *लगातार मिल रही शिकायतों एवं संदिग्धों पर नजर रखने की गई चेकिंग ▪️ *पुलिस की 23 टीमों के द्वारा तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के 1888 घरों को ...
▪️ *लगातार मिल रही शिकायतों एवं संदिग्धों पर नजर रखने की गई चेकिंग
▪️ *पुलिस की 23 टीमों के द्वारा तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के 1888 घरों को चेक कर एक दर्जन से अधिक वाहन संदिग्ध पाए गए
▪️ *स्मृति नगर एवं दुर्ग क्षेत्र से चोरी गई वाहन तालपुरी कॉलोनी में चेकिंग के दौरान हुई बरामद
▪️ *500 घरों में ताला बंद पाया गया। कई संदिग्ध पुलिस को देख कर घरों से भागे
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
जिले के पुलिस ने यहां तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी में आकस्मिक चेकिंग की है।चेकिंग के दौरान पुलिस को यहां कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। दूसरे क्षेत्रों से चोरी हुए वहां यहां बरामद किए गए हैं। वहीं आठ संदिग्ध जोड़ों को भी पकड़ा गया है।आकस्मिक चेकिंग से पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई है। चेकिंग की कार्रवाई सुबह, 5:00 बजे से शुरू की गई।
का जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग से बीएन मीणा के निर्देशन में ताल पूरी इंटरनेशनल कॉलोनी भिलाई में 100 से अधिक जवानों की टीम के द्वारा आकस्मिक चेकिंग की गई है। 100 से अधिक जवानों की 24 टीमें बनाई गई थी प्रत्येक टीम के एक प्रभारी नियुक्त कर अलग-अलग अपार्टमेंट/ब्लॉक में अलसुबह संदिग्धों, असामाजिक तत्वों, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग में सिविल टीम एवं महिला पुलिस की टीम अलग से बनाई गई थी, जो पृथक से हर एक अपार्टमेंट में जाकर चेक किया जा रहा था।
उपरोक्त आकस्मिक चेकिंग में 1 दर्जन से अधिक वाहन संदिग्ध पाए गए । जिसकी सूक्ष्मता से जांच पर दो वाहन चोरी के पाए गए। एक स्कूटी लावारिस हालत में ब्लॉक 122 के सामने पाई गई, जिसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पता लगाया गया, जिसमें वह चौकी स्मृति नगर से जनवरी माह में चोरी चले जाना पाया गया। दूसरी वाहन पैशन प्रो दुर्ग क्षेत्र से चोरी जाना पाया गया, जिसको तालपुरी ब्लॉक से बरामद किया गया। जिस पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी में लगभग 1888 घरों को चेक किया गया जिसमें 500 घरों में ताला लगा पाया गया। पुलिस की अचानक चहलकदमी से पुलिस को देख कर कुछ संदिग्ध लोग घर से भाग गए। 08 जोड़ों को संदिग्ध हालत में पाया गया, जिनके घर वालों को सूचना देकर समझाइश पर छोड़ा गया।
उपरोक्त चेकिंग का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू श्रीमती मीता पवार, एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री कौशलेंद्र पटेल के द्वारा किया जा रहा था। थाना प्रभारी भिलाई नगर, छावनी वैशाली नगर, नेवई, मोहन नगर, भिलाई भट्टी, खुर्सीपार, यातायात प्रभारी, चौकी प्रभारी अंजोरा पदमनाभपुर, सूबेदार रक्षित केंद्र, प्रभारी रक्षा टीम सहित पुलिस लाइन का बल उपस्थित रहा।