रायपुर -। असल बात न्यूज़।। पूर्व तट रेलवे के अंगुल–तालचर रोड सेक्शन मे मालगाड़ी पटरी से उतरने से कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभ...
रायपुर -।
असल बात न्यूज़।।
पूर्व तट रेलवे के अंगुल–तालचर रोड सेक्शन मे मालगाड़ी पटरी से उतरने से कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा । इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली कुछ गाड़ियो को रद्द एवं परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जाएगा । जिसका विवरण इस प्रकार है –
*रद्द होने वाली गाड़िया -
➡ दिनांक 14 सितम्बर, 2021 को पूरी एवं दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 08425/08426 पूरी- दुर्ग-पूरी स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
➡ दिनांक 14 सितम्बर, 2021 को पूरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02866 पूरी-कुर्ला स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
*परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाडी -*
➡ दिनांक 13 सितम्बर, 2021 को पूरी से रवाना हुई गाड़ी संख्या 02037 पूरी-अजमेर स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड- विजयनगरम-सिंगापुरम रोड-टिटलागढ़ होकर रवाना की जाएगी ।