भिलााई। असल बात न्यूज़।। गुरु संगीत साधना संस्था के तत्वाववधान में यहां सप्ताह में एक दिन प्रत्येक रविवार को संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन...
गुरु संगीत साधना संस्था के तत्वाववधान में यहां सप्ताह में एक दिन प्रत्येक रविवार को संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मंच के माध्यम से स्थानीय प्रतिभावान नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहित किया जा रहा है और मंच प्रदान कियाा जा रह है।
यह संगीतमय कार्यक्रम गुरु संगीत साधना के तकनीकी विशेषज्ञ श्री पीयूष के निज निवास तालपुरी के मोंगरा ब्लाक नं 18 में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्व श्री अमित, श्री रामकुबेर, श्री संजय साहूजी तथा महिला प्रतिभागियों में सुश्री श्रृष्टि , श्रीमती संजु साहू , श्रीमती पौली घोष इत्यादि कलाकारों ने , अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
आयोजन में श्री मुकेश भारद्वाज जी का निर्देशन रहा तथा अनिल सिंह के मार्गदर्शन में एवं गुरु संगीत साधना के संयोजक श्री गुरु नाथ जी सामीप्य व सानिध्य में विधिवत सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में श्रीमती प्रशंसा व श्रीमती प्रतिभा सिंह का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस दौरान लोगों का स्नेह दुलार और आशीर्वाद लगातार प्राप्त होता रहा। मंच संचालन श्री राजेश वर्मा जी ने किया।