रायपुर दुर्ग। असल बात न्यूज़।। छत्तीसगढ़ राज्य में विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा हो रही है। पिछले 4-5 दिनों से रह-रहकर बारिश हो रही है लेकिन...
रायपुर दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ राज्य में विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा हो रही है। पिछले 4-5 दिनों से रह-रहकर बारिश हो रही है लेकिन कल से ज्यादातर इलाकों में तूफानी बारिश होने लगी है। बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर गरियाबंद मार्ग को बारिश के कारण बंद कर दिया गया है।रायपुर में जिला प्रशासन के द्वारा बारिश को देखते हुए अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भी भारी वर्षा की चेतावनी दी है।
छत्तीसगढ़ के राज्य के ज्यादातर हिस्सों में आज दिन भर रह रह कर बारिश होती रही। तालाबों, नदी नालों में अभी तक पानी बहुत कम था, अब वे लबालब भर गए हैं। कई जगह तो नदी नाले उफान पर आने लगे हैं। राज्य में ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही है। उड़ीसा के समुद्री इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसकी वजह से बारिश और अधिक होने की उम्मीद है। इस बारिश से राज्य में जो अल्प वर्षा की आशंका थी वह तकरीबन खत्म हो गई है।
भारी वर्षाके कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गरियाबंद के समीप रायपुर-गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग को आवागमन हेतु बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट घोषित किया गया है।