पोषक अनाज को बढ़ावा देने हेतु विशेष कार्यक्रम से जुड़ेगा बलरामपुर बलरामपुर । असल बात न्यूज़।। आहार में पोषक अनाज की पूर्ति से ...
पोषक अनाज को बढ़ावा देने हेतु विशेष कार्यक्रम से जुड़ेगा बलरामपुर
- बलरामपुर ।
- असल बात न्यूज़।।
आहार में पोषक अनाज की पूर्ति से शरीर स्वस्थ होता है तथा बच्चों के लिए भी यह काफी लाभदायक है। जिले में पोषक अनाज के उत्पादकता को बढ़ाने के लिए पहले भी प्रयास किये गये हैं । इसी प्रयास को आगे विस्तार देते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की वर्चुअल उपस्थिति में विशेष कार्यक्रम के तहत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च, हैदराबाद एवं जिला प्रशासन बलरामपुर के मध्य कोदो, कुटकी एवं रागी की उत्पादकता बढ़ाने हेतु वर्चुअली एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। जिसमें जिले के कृषकों को हैदराबाद की संस्था द्वारा उच्च गुणवत्ता के बीज प्रदाय करने के साथ ही प्रशिक्षण प्रदाय किया जायेगा। जिससे जिले के कृषकों को उन्नत तकनीक की जानकारी होगी, साथ ही साथ राज्य शासन द्वारा उपरोक्त फसलों के एमएसपी निर्धारण से कृषकों को अधिक आमदनी होगी।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, उप संचालक कृषि श्री प्रदीप कुमार एक्का एवं सहायक संचालक कृषि श्री अजय अनंत उपस्थित थे।