Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


”स्वरुपानंद महाविद्यालय के विद्यार्थियों का ‘एक माह का इंटर्नशिप’ complete

  भिलाई। असल बात न्यूज।   विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने एवं उनके संपूर्ण विकास हेतु स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्याल...

Also Read


  भिलाई। असल बात न्यूज।

 विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने एवं उनके संपूर्ण विकास हेतु स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको भिलाई के द्वारा उन्हें इंटर्नशिप एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम का अवसर भी उपलब्ध कराया जा रहा है।इस के तहत महाविद्यालय के द्वारा कई छात्रों का धावालास एग्रीबिजनेस कन्सलटेन्स प्राइवेट लिमिटेड के ‘एग्री-प्रोजेक्ट इंटर्नशिप प्रोग्राम ’ में इंटर्नशिप कराया गया।

  टेस्ट एवं साक्षात्कार के पश्चात् इन सभी छः विद्यार्थियों का चयन किया गया।, चयनित विद्यार्थियों में-  आईशा खान (एम.एस.सी.-(प्रथम सेमेस्टर)-बायोटेक), बेदुराम वर्मा (बी.एस.सी.-(अंतिम वर्ष)-बायोटेक)  मनीषा वर्मा (बी.एस.सी. अंतिम वर्ष)-बायोटेक),  अनामिका (बी.एस.सी. अंतिम वर्ष)--बायोटेक)  योगप्रज्ञा (एम.एस.सी.-(प्रथम सेमेस्टर)--माईक्रोबायोलॉजी),बबीता कनोजीया (एम.एस.सी.-(प्रथम सेमेस्टर)- माईक्रोबायोलॉजी) शामिल थे। इन छात्रों ने इंटर्नशिप का अनुभव साझा करते हुए बताया कि इंटर्नशिप सेे उन्हें कृषि विभाग में प्रयोग में लाये जाने वाले कीटनाशकों के उपयोग, दुरुपयोग, लाभ-हानि आदि पर सर्वे, ग्रामीण क्षेत्रों में धावाला प्राईवेट लिमिटेड के निर्देशन में किया एवं प्लांट टीश्यू कल्चर की नई विधियों का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ। 

इंटर्नशिप करने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यार्थी इंटर्नशिप एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम से व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करते है जो भविष्य में रोजगार के अवसर प्राप्त करने में सहायक है इसलिए महाविद्यायलय द्वारा समय-समय विद्यार्थियों के लिये ऐसे कार्यक्रम कराया जा रहा है। इंटर्नशिप के सुचारू संचालन में धावलास कंसल्टेंट से श्री सौरभ वर्मा (एचआर मैनेजर), डॉ डी. लक्ष्मी प्रसाद (एसोसियेट डायरेक्टर), श्री संदीप राय (ट्रेनर), मुकेश वर्मा (ट्रेनर) का विषेश योगदन रहा।

इंटर्नशिप आयोजन में बायोटेक्नोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. शिवानी शर्मा, रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ रजनी मुदलियार एवं माईक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. शमा ए. बेग का विशेष योगदान रहा। समस्त प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूर्ण करने पर  बधाई दी एवं उनके उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।