दुर्ग भिलाई। असल बात न्यूज।। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल छत्तीसगढ़ wood ball एसोसिएशन के संरक्षक बनाए गए हैं। एसोसिएशन के पदाध...
दुर्ग भिलाई।
असल बात न्यूज।।
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल छत्तीसगढ़ wood ball एसोसिएशन के संरक्षक बनाए गए हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सांसद श्री बघेल से आज यह मुलाकात की और उनसे उक्त पद सुशोभित करने का आग्रह किया। सांसद श्री बघेल ने इस पर अपनी सहमति दे दी है।
वुडबॉल खेल, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में शामिल किया गया है। एशियन बीच गेम्स, all India university games, एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन, Olympic council of Asia, एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से इस गेम्स को मान्यता प्राप्त है।
एसोसिएशन के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल और दुर्ग जिला सचिव पोखन लाल साहू, बलौदा बाजार सचिव श्रृंगी शर्मा, इत्यादि सहित अन्य पदाधिकारियों ने सांसद श्री विजय बघेल से यहां मुलाकात की।