रायपुर । असल बात न्यूज़।। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन बिलासपुर में सम्पन्न हुआ । इस प्रतियोगिता दक्षिण पूर्व...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन बिलासपुर में सम्पन्न हुआ । इस प्रतियोगिता दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे,रायपुर खेल संघ के महिला एवं पुरुष खिलाड़ीयो ने भाग लिया । इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रेलवे की टीम को उतारने का उद्देश्य सिर्फ उनका खेल प्रदर्शन एवं फिटनेश को जांचना था ।
इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में संतोषी माझी (अन्तराष्ट्रिय पावर लिफ्टर एवं गुंडाधुर एवार्डी) ने 63 किलोग्राम वर्गसमुह में स्वर्ण पदक तथा टी. सेकरो राव 76 किलोग्राम वर्गसमुह में 205 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त की है । वही पुरुष वर्ग में विग्नेश कुमार 59 किलोग्राम वर्गसमुह में स्वर्ण पदक, पुराणिक राम खुरसियाम 74 किलोग्राम वर्गसमुह में स्वर्ण पदक, जी शिवकुमार 83 किलोग्राम वर्गसमुह में 550 किलोग्राम वजन उठाया वही 93 किलोग्राम वजन वर्गसमुह में राकेश कुमार 380 किलोग्राम वजन उठाया तथा प्रकाश राव ने 120 किलोग्राम वर्गसमुह में 525 किलोग्राम वर्गसमुह में स्वर्ण पदक हासिल किया ।
इस उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शन पर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री लोकेश विश्नोई , वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक डॉ प्रकाश चंद्र त्रिपाठी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. विपिन वैष्णव सहित रायपुर रेल मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देकर आगामी प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाए दी ।