रायपुर । असल बात न्यूज़।। जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालयों के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता पा...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालयों के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता पाये जाने के कारण राज्य शासन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एन. पण्डा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही राज्य शासन द्वारा इस संबंध में जशपुर कलेक्टर को भर्ती के लिए पुनः विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षक एवं अन्य की भर्ती 2021 के संबंध में प्रारंभिक जांच में सम्पूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी एवं विधि के अनुरूप नहीं पाई गई है। जिसके कारण सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया निरस्त करते हुए पुनः विज्ञापन जारी करने के निर्देश कलेक्टर जशपुर को दिए गए हैं। इस संबंध में मंत्रालय महानदी भवन द्वारा आदेश जारी किया गया है। निलंबित जिला शिक्षा अधिकारी श्री पण्डा का मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक सरगुजा निर्धारित किया गया है।