भिलाई। असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय की उद्यमिता विकास इकाई द्वारा अपने एमओयू पार्टनर छत्तीसगढ़ औद्योगिक एवं तकनीकी परामर्श केंद्र...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय की उद्यमिता विकास इकाई द्वारा अपने एमओयू पार्टनर छत्तीसगढ़ औद्योगिक एवं तकनीकी परामर्श केंद्र रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में उद्यमिता विकास विषय पर 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया| इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति आदरणीय डॉ अरुणा पल्टा थी| कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उद्यमिता विकास इकाई एवं छत्तीसगढ़ औद्योगिक एवं तकनीकी परामर्श केंद्र रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले सर्टिफिकेट कार्यक्रम की सराहना की एवं कार्यक्रम के सफलतम संचालन के लिए अपनी शुभकामनायें दी|
महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस ने कार्यक्रम की सराहना की एवं सभी प्रतिभागियों के साथ एक सफल उद्यमी की लघु कथा को साझा करते हुए कहा कि एक सफल उद्यमी बनने के लिए युवाओं को निरंतर अपनी प्रतिभाओं को निखारते रहना चाहिए| मुख्य अतिथि डॉ अरुणा पल्टा ने कार्यक्रम के विषय की सराहना करते हुए सेंट थॉमस महाविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ औद्योगिक एवं तकनीकी परामर्श केंद्र रायपुर के इस रोचक पहल की प्रशंसा की| छत्तीसगढ़ औद्योगिक एवं तकनीकी परामर्श केंद्र रायपुर के राज्य प्रमुख एवं अभियंता श्री पी. के. निमोनकर ने महाविद्यालय के साथ एमओयू पार्टनर बनने पर गर्व का अनुभव किया एवं महाविद्यालय की उद्यमिता विकास इकाई द्वारा किये गए प्रयासों की प्रशंसा की| उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिभागी को एक भी सेशन छोड़ना नहीं चाहिए क्योंकि प्रत्येक सेशन एक दूसरे से संबंधित है| कार्यक्रम की संयोजक एवं माइक्रो बायोलॉजी एवं बायोटेक विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. शुभा दीवान ने 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कार्यक्रम उद्यमिता विकास के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला| कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापक एवं संयोजक डॉ सुनीता क्षत्रिय द्वारा किया गया| इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य डॉ अपर्णा घोष, श्री महेंद्र इखार, डॉ प्रतीक कुमार शर्मा एवं तूलिका हर्षित उपस्थित थे|