Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सकारात्मक पत्रकारिता की ओर आगे बढने की जरूरत है"- प्रोफेसर मान सिंह परमार

  " भाषण प्रस्तुति को पत्रकारिता में शामिल किया जाना चाहिए"- प्रोफेसर संजीव भानावत भिलाई। असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय र...

Also Read

 

"भाषण प्रस्तुति को पत्रकारिता में शामिल किया जाना चाहिए"- प्रोफेसर संजीव भानावत

भिलाई।

असल बात न्यूज़।।

सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा 15 दिवसीय आनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम के समापन समारोह का आयोजन  किया गया | 'जनसंचार के विविध आयाम' विषय पर आयोजित इस प्रोग्राम के समापन समारोह पर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के पूर्व कुलपति प्रोफेसर मान सिंह परमार मुख्य अतिथि और राजस्थान विश्वविद्यालय के पत्रकारिता के पूर्व प्रोफेसर संजीव भानावत विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त रूप से उपस्थित थे |

इस आनलाईन प्रोग्राम में ना सिर्फ सेंट थॉमस महाविद्यालय के विद्यार्थी बल्कि भारत के अन्य राज्यों से विद्यार्थी एवं शोधार्थियों ने बढ- चढ कर इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दिखाई |

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एमजी रोइमोन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा - मीडिया समाज को बहुत प्रभावित करता है और ऐसे विषय पर कार्यक्रम का आयोजन बेहद प्रासंगिक है | उन्होंने रेवरेंट फादर डॉ. जोशी वर्गीश का विशेष रूप से आभार जताया कि ऐसी सार्थक कार्यक्रम आयोजन करने के लिए हमेशा सहयोग और प्रोत्साहन देते हैं | ये कार्यक्रम विद्याथियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी | तत्पश्चात् प्रोग्राम संयोजिका एवं विभागध्यक्ष  डॉ. अपर्णा घोष द्वारा 15 दिवसीय आनलाईन सर्टिफिकेट प्रोग्राम की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी | 


समापन कार्यक्रम पर वक्तव्य देते हुए प्रोफेसर मान सिंह परमार ने कहा - पत्रकारिता के क्षेत्र में आने के लिए अपनी भाषा को मजबूत करना जरूरी है | आज हम टीवी पर अखबारों पर नकारात्मक भरी खबरों को देखते हैं, सुनते हैं | टीवी पर खबरों को ज्यादा लंबा लेकर जाया जाता है | गलत कुछ नहीं जो देश में हो रहा है, जो समाज में चल रहा है उन खबरों को ही दिखाया जाता है | लेकिन हमें सकारात्मक पत्रकारिता की ओर बढना होगा | दैनिक भास्कर ने एक दिन सकारात्मक खबर और इंडिया टुडे ग्रुप ने एक चैनल की शुरुआत की है | जिसका नाम जीएनटी रखा गया है जिसका अर्थ गुड न्यूज़ टुडे है | इन्होंने सकारात्मक खबरों को समाज के सामने रखने की एक अच्छी पहल की गयी है |  हमें भी अपने युवाओं को प्रेरणा देनी होगी कि वो सकारात्मक खबरों की पत्रकारिता की ओर आगे बढे | 


तत्पश्चात् कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर संजीव भानावत ने महाविद्यालय को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी | उन्होंने भाषण प्रस्तुति को पत्रकारिता में शामिल किए जाने पर बात की | उन्होंने कहा कि एक नेता जब बोल रहा होता है वह 1 से 2 घंटे तक अपनी बात रखता है लेकिन बात खत्म होने के बाद उसकी बातों का कोई शीर्षक ही नहीं निकलता | इसलिए हमें भाषण प्रस्तुति की ओर जोर देना होगा कि किस तरह हम सही भाषा सही शब्दों का प्रयोग कर अपनी बात रख सकें | 

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक एवं संकाय सदस्य डॉ. अदिति नामदेव द्वारा किया गया | विभाग के सदस्य मो. जाकिर हुसैन भी मौजूद रहे | अंत में श्री  अमिताभ शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया | महाविद्यालय के पत्रकारिता के द्वितीय वर्ष के छात्र आकाश वर्मा ने प्रोग्राम को सफल बनाने में टेक्निकल सपोर्ट प्रदान किया |