दुर्ग। असल बात न्यूज।। राज्य में दुर्ग जिले में सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार तथा सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या से पीड़ित सबसे अधिक बच्चे...
दुर्ग।
असल बात न्यूज।।
राज्य में दुर्ग जिले में सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार तथा सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या से पीड़ित सबसे अधिक बच्चे दुर्ग जिले के विभिन्न स्थानों पर मिल रहे हैं तो वही राज्य में कोरोना के सबसे अधिक नए संक्रमित भी लगातार इसी जिले में मिल रहे हैं। आज इस जिले में फिर कोरोना के चार में संक्रमित मिले हैं।
कोरोना गंभीर महामारी है। इसकी जानकारियां छुपाने से किसी को फायदा नहीं होने वाला है। कोरोना के नए संक्रमित कहां मिल रहे हैं ? यह नए संक्रमित बाहर से आने वाले लोग हैं ?अथवा यही संक्रमित हुए हैं और किस वजह से संक्रमित हो गए ? यह जानकारी लोगों को मिलने से उन्हें अपना बचाव करने में और सहूलियत हो जाएगी। लेकिन लग रहा है कि अब ऐसी जानकारियों को सामने नहीं लाया रहा है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर का सबसे अधिक फैलाव दुर्ग जिले में ही हुआ था। एक के बाद एक संक्रमितों की संख्या बढ़ती गई थी।