Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रेल समाचार,एलटीटी एवं शालीमार के मध्य दीपावली व छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा‘

 ‘   *‘‘दीपावली व छठ पूजा के दौरान इस मार्ग के यात्रियों को मिलेगी आरक्षित बर्थ की सुविधा रायपुर । असल बात न्यूज।।       रेलवे प्रशासन द्वार...

Also Read

 ‘

 *‘‘दीपावली व छठ पूजा के दौरान इस मार्ग के यात्रियों को मिलेगी आरक्षित बर्थ की सुविधा


रायपुर ।

असल बात न्यूज।।

      रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान यात्रियो की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु एलटीटी एवं शालीमार के मध्य पूजा स्पेशल गाड़ी का परिचालन 04 फेरों में किया जा रहा है |  गाड़ी संख्या 01255 एलटीटी-शालीमार स्पेशल  दिनांक 01 एवं 05 नवंबर 2021 को एलटीटी से 22.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 18:30 बजे दुर्ग एवं 19:40 बजे रायपुर 20. 43 बजे भाटापारा, 21:50 बजे बिलासपुर होते हुए अगले दिन 11.35 बजे शालीमार पहुंचेगी।


 तथा गाड़ी संख्या 01256 शालीमार-एलटीटी,  दिनांक 03 एवं 07 नवंबर 2021 शालीमार से 15.35 बजे रवाना होकर अगली सुबह 4:30 बजे बिलासपुर 5:30 बजे भाटापारा 6:35 बजे रायपुर 7:50 बजे दुर्ग होते हुए अगले दिन सुबह 4:05 बजे एलटीटी पहुंचेगी | 

           इस पूजा स्पेशल गाड़ी में 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 14 एसी-3, 01 एसी-2, 01 एसी-1, 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 एलएचबी कोचों की सुविधा रहेगी | यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है, केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी | साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।

*‘‘दुर्ग एवं पटना के मध्य दो अतिरिक्त फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा

*‘‘छठ पूजा के दौरान पटना के तरफ आने एवं जाने के लिए मिलेगी अधिक आरक्षित बर्थ की सुविधा

                   छठ पूजा के अवसर पर दुर्ग एवं पटना के मध्य रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा दो छठ पूजा स्पेशल गाड़ी 08891/ 08892 दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य दो अतिरिक्त फेरे के लिये चलाई जायेगी । यह गाड़ी दुर्ग से 08891 नंम्बर के साथ दिनांक 02 एवं 06  नवम्बर, 2021 को यह ट्रेन दुर्ग से 8:50 बजे रवाना होकर 9:30 बजे रायपुर 11:15 बजे बिलासपुर होते हुए अगले दिन 5:00 बजे पटना पहुंचेगी

तथा पटना से 08892 नम्बर के साथ दिनांक 03 एवं 07  नवम्बर, 2021 को यह गाड़ी पटना से 7:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 2:00 बजे बिलासपुर, 3:40 बजे रायपुर एवं 5:00 बजे दुर्ग पहुंचेगी ।  

                     इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 03 सामान्य, 09 स्लीपर, 01 एसी-टू,  04 एसी थ्री, 01 एसी-टू  कम एसी - प्रथम श्रेणी सहित कुल 20 कोच रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी तथा साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।