Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


विश्व स्ट्रोक दिवस पर पाटन विकासखंड में 47 केंद्रों पर जन जागरूकता शिविर

  पाटन, दुर्ग। असल बात न्यूज।। विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूकता शिविर का आयो...

Also Read

 पाटन, दुर्ग।

असल बात न्यूज।।

विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।कलेक्टर दुर्ग डॉ भूरे एवं सीएमएचओ डॉ ठाकुर के  निर्देशन में यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आयोजित शिविर में high blood pressure, sugar, स्ट्रोक इत्यादि के बारे में लोगों को जानकारियां दी गई।

शिविर में लोगों को इन बीमारियों के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि वर्तमान समय मे असंतुलित  आसीन जीवन शैली, फ़ास्ट फूड, प्रदूषण, स्मोकिंग, नशा, गतिहीन शारिरिक  आदि के कारण अनेक गैर संचारी रोग जैसे कि हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज के अलावा हार्ट अटैक, एवं स्ट्रोक जिसे सामान्य बोली में लकवा बोला जाता है बुजुर्गों के अलावा युवावस्था में भी मिल रहा है। 

बीएमओ डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में विशेषकर स्ट्रोक(लकवा)/ मष्तिष्क आघात के प्रारंभिक लक्षणों B.E.F.A.S.T पर विशेष फोकस करते हुए जानकारियां दी गई।

किसी व्यक्ति को अचानक  शरीर का संतुलन (Balance) में परेशानी, नेत्र विकार( Eye blurring), चेहरे(Face) में टेढ़ापन/झुकाव, हाथ पैर (ARM) में अचानक कमजोरी/शिथिलता, वाणी(Speech)  में तुतलापन या आवाज का न निकलना आदि कोई एक लक्षण या एक से अधिक लक्षण मिलते हैं तो यह स्ट्रोक (लकवा) के लक्षण हो सकते हैं। अतः समय(Time) न गवांते हुए अतिशीघ्र स्वास्थ्य केंद्र/चिकित्सक से परामर्श कर त्वरित उपचार प्राप्त करना चाहिए जिससे लकवा के कारण मृत्यु , जटिलता से बचा जा सके। गोल्डन 3 घंटे में समुचित आवश्यक उपचार मिलने पर रिकवरी बहुत अच्छी होने की संभावना होती है।

अध्ययनो से ज्ञात हुआ है कि लगभग 6 लोगों में से 1 व्यक्ति में किसी भी समय स्ट्रोक होता है। अतः अपने परिवार, समुदाय में लकवा से बचाव, लक्षण आदि का प्रचार प्रसार कर गैर संचारी  रोगों का नियंत्रण में सहभागी बने ।

कार्यक्रम में बीपीएम पूनम साहू, श्रीमती चंद्रकांता साहू, बीडीएम श्री टीमन साहू, श्री जीवन यादव, श्री लक्षमीनारायण, कृष्णा यादव आदि ने सहयोग किया।