भिलाई। असल बात न्यूज।। भारत सरकार के द्वारा स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्...
भिलाई।
असल बात न्यूज।।
भारत सरकार के द्वारा स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान में इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर भिलाई की एनएसएस इकाइयों द्वारा राम नगर मुक्तिधाम परिसर में प्लास्टिक कचरा साफ किया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाली हानि से लोगों को अवगत कराने के लिए, स्वयंसेवकों द्वारा वैशाली नगर से मुक्ति धाम तक जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों ने स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन किया।