दुर्ग । असल बात न्यूज।। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लपभ भाई पटेल की जयंती एवं प्रथम प्रधानमंत्री प्रियदर्...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज।।
जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लपभ भाई पटेल की जयंती एवं प्रथम प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी इंदिरा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि की गई।
इस अवसर पर सभी कांग्रेसजन, केबिनेट मंत्री दर्जा, दुर्ग शहर विधायक श्री अरूण वोरा एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गया पटेल, नगर निगम दुर्ग महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, सभापति श्री राजेश यादव जी,पिछडा वर्ग आयोग के सदस्यं श्री आर.एन.वर्मा जी,मध्य ब्लॉ,क काग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद के द्वारा में इंदिरा प्रतिमा स्थल व पटेल चौक पर श्रद्धांजली दी गई ।
श्रंद्धाजंली अर्पित करते हुए केबिनेट मंत्री दर्जा, दुर्ग विधायक अरूण वोरा ने कहा कि प्रियदर्षिनी इंदिरा गांधी जी देशवासियों के लिए हमेशा अविस्मरणीय रहेगी, देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें देश कभी नहीं भूलाएगा । प्रियदर्शिनी गांधी न केवल भारतीय राजनीति पर छाई रही बल्कि विश्वो राजनीति के क्षितिज पर भी वे एक प्रभाव छोड़ गई । कृषि, उद्योग,महिला युवा नीति की वे सूत्रधार रही है । प्रधानमंत्री के रूप में विश्व में भारत का नाम उंचा किया, उन्होंने अपनी व्यूह रचना से देश की एकता अखण्डता को अक्षुण्ण रखने कार्य किया । इंदिरा जी ने दीनहीन सर्वहारा वर्ग एवं दलित वर्ग के उत्थान के लिये जो कार्य किये वे अनुकरणीय है । वे भारत की प्रथम और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही! वर्ष 1971 में अटल बिहारी बाजपेयी विपक्ष के नेता थे और इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री। अटल बिहारी बाजपेयी ने विपक्ष के नेता के तौर पर एक कदम आगे जाते हुए इंदिरा को ‘‘दुर्गा’’ करार दिया, बापजेयी ने यह शब्द इंदिरा के लिए उस समय प्रयोग किए जब भारत को पाकिस्तान पर 1971 की लड़ाई में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई ।
इसके पश्चात् सभी मौके पर सभी कांग्रेसजन ठीक 9.30 बजे सरदार पटेल की प्रतिमा स्थल पटेल चैक पहॅुचे । वहॉ पर कांग्रेसजनों ने सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की ।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर केबिनेट मंत्री दर्जा, दुर्ग शहर विधायक श्री अरूण वोरा ने कहा कि लौहपुरूष सरदार पटेल ने देश की आजादी के समय देशी रियासतों का एकीकरण करने का अभूतपूर्व कार्य किया, जिसके परिणाम स्वरूप आज हमारा देष अखण्ड भारत के रूप में विद्यमान है ।
कार्यक्रम में विषेष रूप से परमजीत सिंह भुई, राधेष्याम शर्मा, मदन जैन, रत्ना नारमदेव, महिला कांग्रेस दुर्ग अध्यक्ष श्रीमती कन्यात ढीमर, महामंत्री हेमंत तिवारी, कौशल किशोर सिंह, अनीस रजा, नीलू ठाकुर, अलताफ अहमद, संदीप वोरा,अजय मिश्रा, अलख नवरंग, प्रकाष गीते, राजकुमार वर्मा, सैफ अली, सदाबहार, शबाना रानी, अनूप पाटिल, अशोक मेहरा,तबरेज खान, वहीद चौहान, बृजलाल पटेल, मन्दीलप भाटिया, शिव वैष्णतव, नवाब एजाज चौहान, शिवाकांत तिवारी, विमल यादव, आलोक ठाकुर, भीमा चौहान,नंदू महोबिया,रामरतन जलतारे,कल्याशण सिंह ठाकुर, छाया चौधरी, वन्दनना चौहान, दिलीप ठाकुर, हाजी हामिद अहमद सहित कांग्रेस जन मौजूद थे ।
यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के प्रवक्ता संदीप श्रीवास्तव ने दी है ।