Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चैंपियन शिप शुरू

  भिलाई। असल बात न्यूज।। आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चैंपियन शिप ...

Also Read

 भिलाई।

असल बात न्यूज।।

आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चैंपियन शिप सीरीज सीएस3 अंडर14 गर्ल्स एन्ड बॉयज की प्रतियोगिता शुरू हो गई है।इस टूर्नामेंट के पहले दिन के परिणाम इस प्रकार है।

बालक वर्ग प्री क्वार्टर फायनल इमोंन भट ने आशुतोष वर्मा को 8-1,सार्थक शर्मा ने अभिनव सिंह को 8-3,अव्यक्त अग्रवाल ने कुश झवर को 8-4 ,दक्ष जोतवानी ने वेदाचल बजाज को 8-1,आर्या सोनी ने कुंशराज सिंघानिया को 8-1,प्रनव नाथानी ने मो आरिज़ को 8-7(4)से,रोहिन प्रेमचंदानी ने उदय सिंघानिया को 8-1से,अथर्वराज बलानी ने विहार शरण भाटिया को 8-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

बालिका वर्ग क्वार्टर फाइनल  नंदिका अग्रवाल ने कृष्णा राज (ओड़िसा) को 9-4, अर्शप्रीत कौर ने नेमत शर्मा को 9-5 से,आरना राज (ओड़िसा)ने हेमिका जिंदल को 9-1से,एवम पूर्वी सरवैया ने ईशा शर्मा को 9-1से हराकर सेमीफायनल में प्रवेश किया

 शनिवार को क्वार्टर फायनल एवम सेमीफाइनल छत्तीसगढ़ क्लब में  प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होंगे ।

 इसका आयोजन यूनियन क्लब एवम छग क्लब में किया जा रहा है। छग टेनिस के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा इस टूर्नामेंट के टूर्नामेंट डायरेक्टर एवम रुपेंद्र सिंह चौहान टूर्नामेंट रेफरी हैं।