मनोवैज्ञानिक औषविधि सेवा संस्था का आयोजन, जनता विद्यालय गांधी चौक कैम्प 2 भिलाई पावर हाउस में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भिलाई। असल ...
मनोवैज्ञानिक औषविधि सेवा संस्था का आयोजन, जनता विद्यालय गांधी चौक कैम्प 2 भिलाई पावर हाउस में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
भिलाई।
असल बात न्यूज।।
मनोवैज्ञानिक औषविधि सेवा संस्था के द्वारा कैम्प 2 पावर हाउस भिलाई में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस शिविर में मनोवैज्ञानिक चिकित्सा विशेषज्ञ अपनी सेवाए देंगे।
संस्था के जिला अध्यक्ष - श्वेता सिंह राजपूत, संस्था के मार्गदर्शक - मोनिका साहू ने बताया कि यह शिविर सेवाभावी कार्य को प्रोत्साहित करने और जरूरतमंदों की मदद के लिए भिलाई नर्सिंग होम हॉस्पिटल, के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।उनकी संस्था लगातार पिछले कई महीनों से राजधानी के अलग-अलग वृद्धाश्रम में पहुँच निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर डॉक्टरों के माध्यम से बुज़ुर्गो को इलाज मुहैया करवा रही है। संस्था के स्वस्थ्य अध्यक्ष नारायण हेमनानी ने बताया कि इसके साथ ही संस्था द्वारा निःशुल्क पर्सनालिटी डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का भी आयोजन कर युवाओं में हो रही डिप्रेशन व स्ट्रेस की बीमारी को दूर करने परामर्श किया जाता रहा है। आगामी 17 अक्टूबर रविवार को आयोजित इस शिविर में आंख, दांत तथा सामान्य बीमारियों का निशुल्क परीक्षण किया जाएगा और मनोवैज्ञानिक परीक्षण किया जाएगा।