दुर्ग । असल बात न्यूज।। आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर रोकथाम की कार्रवाई की जा रही है। इसमें नरेन्द्र च...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज।।
आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर रोकथाम की कार्रवाई की जा रही है। इसमें नरेन्द्र चौहान आत्मज राजेन्द्र चौहान, लक्ष्मी मार्केट वार्ड 5 सुपेला भिलाई से अवैध विक्रय करते पाये जाने पर आबकारी अधिनियम कें अंतर्गत गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया है। आरोपी से मध्यप्रदेश में निर्मित 102 नग गोवा, 18.360 बल्क लीटर जप्त किया गया है।
सुपेला क्षेत्र में अवैध दारू के खिलाफ यह कार्रवाई होने के बाद लोगों को उम्मीद जगी है कि कोसा नगर से भिलाई नगर स्टेशन के बीच वाले मार्ग से भी अवैध दारू बेचने वालों के खिलाफ भी शीघ्र कार्रवाई होगी।
ः