पाटन, दुर्ग। असल बात न्यूज।। दुर्ग जिले के अंतिम सीमा में बसे मां महामाया की पावन धरा पुरातात्विक ग्राम तरीघाट में इस वर्ष भी स्थानी...
पाटन, दुर्ग।
असल बात न्यूज।।
दुर्ग जिले के अंतिम सीमा में बसे मां महामाया की पावन धरा पुरातात्विक ग्राम तरीघाट में इस वर्ष भी स्थानीय यादव समाज तरीघाट के तत्वावधान एवं ग्राम पंचायत तरीघाट व समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से *"बजरंग अखाड़ा दल, भरर"* के कार्यक्रम का आयोजन "मातर" के दिन 06 नवंबर को गौठान स्थल, भाटापारा तरीघाट में आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि - श्रीमती मीरा बाई सिन्हा (जनपद सदस्य पाटन), अध्यक्षता - सन्तु राम यादव (उपाध्यक्ष, रानितरई सर्किल कोसरिया यादव समाज) करेंगे और, सर्वश्री अशोक साहू (सरपंच तरीघाट), Mithilesh यादव (अध्यक्ष, अखिल भारत वर्षीय युवा यादव महासभा छत्तीसगढ़) श्रीमती नंदनी गोस्वामी (उप सरपंच तरीघाट), गणेश भारती (पूर्व सरपंच तरीघाट), चोवा राम सिन्हा (पूर्व सरपंच तरीघाट), श्री शशीधर साहू (पूर्व सरपंच तरीघाट), श्रीमती चन्द्रिका साहू (पूर्व उप सरपंच तरीघाट), जयराम सिन्हा, वरिष्ठ पंच एवं पंचगण विशेष अतिथि होंगे l
सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम प्रभारी जीवन यादव व यादव युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरारी यादव, द्वारा बताया गया है की उक्त कार्यक्रम हेतु तैयारी पूर्ण हो गयी है l