पदयात्री मेला रहेगा,इस दौरान प्रतिबंधित राजनांदगांव, दुर्ग। असल बात न्यूज।। आगामी क्वांर नवरात्र में डोंगरगढ़ स्थित मॉ बम्लेश्वरी देवी के ...
पदयात्री मेला रहेगा,इस दौरान प्रतिबंधित
राजनांदगांव, दुर्ग।
असल बात न्यूज।।
आगामी क्वांर नवरात्र में डोंगरगढ़ स्थित मॉ बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट द्वारा दर्शन रजिस्ट्रेशन पोर्टल तैयार किया गया है। सीमित प्रतिबंधों के साथ श्रृद्धालुओं को दर्शन की अनुमति होगी।*
https://portal.bamleshwari.org
श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट* *समिति,डोंगरगढ़ के द्वारा बताया है कि उक्त दर्शन पोर्टल में पंजीयन कराकर ई-पास प्राप्त कर दर्शनार्थी माता के दर्शन कर सकेंगे।
पदयात्री मेला इस दौरान प्रतिबंधित रहेगा।
दर्शन के दौरान श्रृद्धालुओं को अपने साथ कोविड-19 टीकाकरण अथवा कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट साथ में लेकर आना अनिवार्य होगा।