Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


एमजीएम कल्चरल फेस्ट समन्वय ने किया ऑनलाइन क्विज़ का आयोजन

  भिलाई। असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई के द्वारा आयोजित इंटर स्कूल एमजीएम कल्चरल फेस्ट समन्वय 2021 के अंतर्गत विभिन्न प्रकार ...

Also Read

 

भिलाई।

असल बात न्यूज़।।

सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई के द्वारा आयोजित इंटर स्कूल एमजीएम कल्चरल फेस्ट समन्वय 2021 के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के साहित्यिक एवं कला संबंधी कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किये गए| सभी प्रतियोगिताओ में छात्रों की भरपूर एवं असंख्य भागेदारी देखी गयी| 

 छात्रों में ज्ञान के प्रति उत्सुकता जगाने एवं नए विषयों के प्रति रूचि जागृत करने के उद्देश्य से ऑनलाइन क्विज़ का आयोजन किया गया| इस प्रतियोगिता में स्कूलों को तीन ज़ोन में बांटा गया जिसमें छत्तीसगढ़ से 5 , मध्यप्रदेश से 6 एवं ईस्ट ज़ोन से 3 टीमों ने भाग लिया| इस क्विज़ में मनोरंजन, खेल, अर्थशास्त्र, राजनीति, विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान आदि विषयों से प्रश्न शामिल किये गए| क्विज़ में ऑनलाइन माध्यम से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए|  प्रथम राऊंड जैक ऑफ़ ऑल ट्रेड, द्वितीय राउंड न्यूजमेकर, तृतीय'राउंड ऑन योर मार्क एवं चतुर्थ राउंड केलिडो स्कोप रखा गया|  अंतिम राउंड के लिए 6 टीमों ने क्वालीफाई किया|  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस ने  अंतिम राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाले  सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी प्रतियोगिताओं की तरह क्विज़ भी एक मनोरंजक खेल है|  उन्होंने सभी छात्रों को क्विज़ में भाग लेकर अपने ज्ञान को बढ़ाने एवं नए विषयों को जानने के लिए प्रेरित किया|

 प्रतियोगिता में टीम ए एमजीएम स्कूल बाल्को, टीम बी एमजीएम स्कूल भिलाई, टीम सी एमजीएम स्कूल धनपुरी, टीम डी को एजुकेशन स्कूल भोपाल, टीम इ एमजीएम स्कूल बोकारो एवं टीम सेंट ग्रेगोरियस स्कूल कोलकाता ने भाग लिया| प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एमजीएम पब्लिक स्कूल शांति नगर भिलाई के कक्षा दसवीं के आर्यन दुबे एवं निश्चल सोनी ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान को एजुकेशन स्कूल भोपाल के कक्षा ग्यारहवीं के रिशभ राठौर एवं प्रणव देशमुख ने प्राप्त किया|  तृतीय स्थान पर एमजीएम स्कूल बाल्को के कक्षा दसवीं के अभिनव मैजरवार एवं शिवांशु मिश्रा रहे| कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ शीजा वर्की द्वारा किया गया|  इस कार्यक्रम के सफल संचालन में टेक्नीकल एक्सपर्ट माइकल फर्नांडीज़ , वाणिज्य विभाग के  सहायक प्राध्यापक डॉ लक्ष्मण प्रसाद, डॉ. रिंसी बी अब्राहम, डॉ. अदिति आचार्य, भौतिकी विभाग से सहायक प्राध्यापिका तूलिका हर्षित, सहायक प्राध्यापक रोजन, प्रबंधन विभाग के सहायक प्राध्यापक आकाश ताम्रकार एवं शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री कैलाश नारायण वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| कार्यक्रम के क्विज़ मास्टर वाणिज्य विभाग के  सहायक प्राध्यापक डॉ प्रतीक कुमार शर्मा थे|