Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रूदा एनीकट का पीडब्ल्यूडी मंत्री ने किया भूमिपूजन, 250 हेक्टेयर भूमि में हो सकेगी सिंचाई

  * रूदा, झोला, भोथली, खांडा एवं धीरी के ग्रामीणों को एनीटक बनने से मिलेगी सिंचाई सुविधा दुर्ग । असल बात न्यूज।।   ग्राम रूदा में शिवनाथ ...

Also Read

 

* रूदा, झोला, भोथली, खांडा एवं धीरी के ग्रामीणों को एनीटक बनने से मिलेगी सिंचाई सुविधा

दुर्ग ।

असल बात न्यूज।।

 ग्राम रूदा में शिवनाथ नदी पर लंबे समय से एनीकट निर्माण का सपना पूरा होने जा रहा है। आज पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने इसका भूमिपूजन किया। इससे लगभग 250 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ और रबी फसल की सिंचाई हो सकेगी। इसके निर्माण से रूदा, झोला, भोथली, खांडा एवं धीरी के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।

 इस मौके पर मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की सिंचाई संबंधी जरूरतों को पूरा करने शासन प्रतिबद्ध है और इस पर निरंतर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की ग्रामीण विकास की योजनाओं का सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रूप से उन्नति की दिशा में हो रहा है। खेती किसानी को बढ़ावा देने एवं इस दिशा में निरंतर कार्य करने सरकार प्रतिबद्ध है। दुर्ग जिले में लगातार सिंचाई सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में कार्य किया गया है। उल्लेखनीय है कि ग्रामवासियों के निस्तार हेतु भी जल उपलब्ध रहेगा, कृषि कार्यों से संबंधित आवागमन भी रपटे के उपर से हो सकेगा। वर्तमान समय की महती आवश्यकता है-भूजल स्तर को संधारित करना एवं इसका संवर्धन करना। एनीकट के निर्माण से भूजल स्तर में व्यापक बढ़ोत्तरी के फलस्वरूप कुल 250 हेक्टेयर खरीफ एवं रबी फसलों की सिंचाई (कृषकों के स्वयं के साधन से) हो सकेगी। हेतु छोड़ा जावेगा, साथ ही राजनांदगांव जिले के भी कई ग्रामों में पेयजल हेतु जल उपलब्ध होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शालिनी रिवेन्द्र यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग ने किया।

 भूमिपूजन में जल संसाधन विभाग की ओर से मुख्य अभियंता श्री डी.सी. जैन, अधीक्षण अभियंता श्री एस. जार्ज, कार्यपालन अभियंता श्री सुरेश पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी श्री एल.के.कोरी एवं उपअभियंता श्री डी.एन. शुक्ला उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्रीमती योगिता चंद्राकर सभापति कृषि समिति जिला पंचायत दुर्ग, श्रीमती माया बेलचंदन सदस्य जिला पंचायत दुर्ग,  श्री देवेन्द्र कुमार देशमुख अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग,  श्रीमती झमित गायकवाड़ उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग,  श्रीमती हेमकुमारी देशमुख सदस्य जनपद पंचायत दुर्ग एवं समीपवर्ती ग्रामों के अनेक ग्रामवासियों की  उपस्थिति रही।