भिलाई। असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय संविधान द...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में 26 नवंबर को "संविधान के प्रति युवाओं में जागरूकता" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी| इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय दुर्ग के सचिव श्री राहुल शर्मा थे|
सर्वप्रथम सेंट थॉमस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री महेंद्र इखार ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संविधान में अपने अधिकारों के साथ युवाओं में अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरूकता होना आवश्यक है| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. जी. रोईमोन ने कहा कि हमारा संविधान हमें धर्म एवं जाति से ऊपर उठकर एकता के साथ मिलकर रहने की प्रेरणा देता है|
मुख्य वक्ता श्री राहुल शर्मा ने संविधान के साथ विभिन्न कानूनों की चर्चा करते हुए कहा कि आजकल के युवा सोशल मीडिया से अत्याधिक प्रभावित हैं परंतु हमें किसी भी प्रकार से सोशल मीडिया पर किसी की व्यक्तिगत या जातिगत भावना को ठेस पहुंचाने वाली कोई भी बात नहीं करनी है| उन्होंने पोक्सो एक्ट, मोटर विकल एक्ट एवं बीमा एक्ट की भी चर्चा करते हुए युवाओं को महत्वपूर्ण निर्देश दिए| कार्यशाला के दौरान छात्रों ने प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान भी किया| अंत में कार्यक्रम अधिकारी श्री महेंद्र इखार ने सभी को संविधान की शपथ दिलाई|
इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ सुरेखा जवाडे, लेफ्टिनेंट डॉ लक्ष्मण प्रसाद, इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ के हिंदी विभाग के प्रोफ़ेसर डॉ राजन यादव एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित थे| कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका भाविनी वर्मा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन स्वयंसेविका गरिमा सिन्हा ने दिया।