दुर्ग । असल बात न्यूज़।। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में 27 नवंबर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्ले...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में 27 नवंबर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
इस प्लेसमेंट कैंप में मीनल कॉर्पाेरेट प्राइवेट लिमिटेड स्मृति नगर भिलाई में सेल्स मैनेजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव और ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव हेतु शैक्षणिक अहर्ता स्नातक है। बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव एग्जीक्यूटिव के लिए शैक्षणिक अर्हता एमबीए मार्केटिंग है। नियुक्ति स्थल भिलाई रहेगा। रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार में उपस्थित होने हेतु आवेदक 27 नवंबर को स्थान जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में प्रातः 11ः00 बजे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं उनकी छाया प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल अथवा facebook.com/mccdurg पेज पर देखा जा सकता है।