Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रेल समाचार।रायपुर रेल मंडल में संविधान दिवस पर संविधान के प्रति दृढ संकल्पित रहने की शपथ ली गई

रायपुर  । असल बात न्यूज।। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, रायपुर में आज मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बी. जमकियार द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियो को “...

Also Read


रायपुर  ।

असल बात न्यूज।।

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, रायपुर में आज मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बी. जमकियार द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियो को “संविधान दिवस“ पर संविधान के प्रति दृढ संकल्पित रहने की ऑनलाइन शपथ दिलाई गई । आज ही के दिन 26 नवम्बर, 1949 को संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को स्वीकृत किया गया था जिसे 26 जनवरी, 1950 में लागू किया गया और वर्तमान इसी संविधान की बदौलत आज भारत पूरे विश्व में सबसे बडे लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है ।

          हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक, गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागारिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है। 

       इस अवसर पर रायपुर मंडल के  समस्त विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव की प्रतिबध्दता भी दोहराई एवं संविधान मे उल्लेखित विषयों पर वेबिनार का आयोजन भी किया गया ।       

----------------------------



           रायपुर रेल मंडल में आर. व्ही. लाइन में स्थित वाल्टेयर लाइन रेलवे लेवल क्रॉसिंग क्रमांक- आर व्ही-01 किलोमीटर आर. एस. डी. 174-175 वाल्टेयर लाइन का मरम्मत का कार्य हेतु 

(1) दिनांक 29/11/2021 दिन सोमवार समय 24:00 बजे से दिनांक 30/11/2021 दिन मंगलवार को 06:00 बजे तक आवागमन हेतु पूर्णतः बंद रहेगा । 

(2) दिनांक 30/11/2021 दिन मंगलवार समय 06:00 बजे से दिनांक 01/12/2021 दिन बुधवार को 24:00 बजे तक आवागमन हेतु आंशिक रूप से बंद रहेगा । 

(3) दिनांक 01/11/2021 दिन बुधवार समय 24:00 बजे से दिनांक 02/12/2021 दिन गुरुवार को 06:00 बजे तक आवागमन हेतु पूर्णतः बंद रहेगा ।  

फाटक का मरम्मत कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके । इसके लिए उक्त अवधि में रेलवे क्रॉसिंग यातायात आवागमन के लिए बंद रहेगा । समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं । रेल प्रशासन सभी से सहयोग की आशा करता है ।

..........................................

भोपाल रेल मण्डल के अंतर्गत सांची में बुद्ध मेला के अवसर पर कुछ ट्रेनों का अस्थायी ठहराव की सुविधा 

                 पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मण्डल के अंतर्गत सांची में बुद्ध मेला के अवसर पर कुछ ट्रेनों का सांची रेलवे स्टेशन में अस्थायी ठहराव की सुविधा दिनांक 27 एवं 28 नवम्बर, 2021 को दी जाएगी । इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे चलने वाली 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का  दिनांक 27 एवं 28 नवम्बर, 2021 को अस्थायी ठहराव की सुविधा दी जा रही है ।         

                 दिनांक 26 नवम्बर, 2021 को कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का सांची रेलवे स्टेशन में 06.44 बजे पहुचकर 06.45 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार दिनांक 26 नवम्बर, 2021 को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का सांची रेलवे स्टेशन में 17.19 बजे पहुचकर 17.20 बजे रवाना होगी ।