भिलाई । असल बात न्यूज।। यहां छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज का 11 वा प्रांतीय अधिवेशन भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ आज शुरू हो गय...
भिलाई ।
असल बात न्यूज।।
यहां छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज का 11 वा प्रांतीय अधिवेशन भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ आज शुरू हो गया। अधिवेशन में प्रदेश भर के हजारों की संख्या में समाज के सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। अधिवेशन के प्रथम सत्र में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष एल पी पटेल मुख्य अतिथि थे। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर बोलते हुए सांसद विजय बघेल ने समाज के समग्र विकास का आह्वान करते हुए कहा कि समाज में ढेर सारे प्रतिभावान, प्रतिभा संपन्न लोग हैं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हमे बेहतर अवसर प्रदान करने की कोशिश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक अन्याय के खिलाफ संघर्ष करना चाहिए। विरोध करने के लिए कदम उठाना चाहिए।
गायत्री मंदिर सेक्टर 6 में विधिवत पूजा अर्चना के साथ ज्योति कलश निकलने के साथ अधिवेशन की शुरुआत हुई। ज्योति कलश यात्रा गायत्री मंदिर से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए कला मंदिर पहुंची। राजगीत के गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अधिवेशन के प्रथम सत्र में राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, विधायक तथा पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के महिला अध्यक्ष श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर भी विशेष रूप से उपस्थित थी। अधिवेशन के प्रारंभ में समाज के कोषाध्यक्ष कमल वर्मा ने समाज तथा सरदार वल्लभभाई पटेल भवन निर्माण ट्रस्ट का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशासनिक अधिकारी पद पर चयन के लिए कोचिंग दिलाने ट्रस्ट के भवन में निर्मित हो रहे कोचिंग सेंटर के लिए समाज के सभी लोगों से अपने पूर्वजों की स्मृति में सहयोग करने की अपील की।
कार्यक्रम में सर्व श्री धीरज पाटीदार, श्रीमती गायत्री पाटीदार श्रीमती धनेश्वरी वर्मा श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, श्रीमती वनीता यशवंत चंद्रा, राकेश वर्मा श्रीमती हेमा देशमुख श्रीमती तारा चंद्राकर, गोपाल कृष्ण वर्मा, राहुल टिकरिया गिरीश पटेल डॉक्टर निर्मल नायक, राजेश वर्मा, ईश्वरी वर्मा इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही । इस दौरान समाज के प्रतिभावान लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
अधिवेशन के दूसरे सत्र में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मुख्य अतिथि थे।