भिलाई। असल बात न्यूज़।। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशालीनगर भिलाई में 28 November को NCC दिवस मनाया गया तथा इस अवसर पर...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशालीनगर भिलाई में 28 November को NCC दिवस मनाया गया तथा इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम एवं NCC प्रभारी सब लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेन्द्र के मार्ग निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन PO.CADETS हर्ष साहू ने किया l कार्यक्रम का शुभारंभ C सर्टिफिकेट कैडेट हर्ष साहू के मंगलाचरण गायत्री मंत्र से हुआ l
एनसीसी प्रभारी सब लेफ्टिनेंट महेश कुमार alendra ने NCC के सालभर किये गये दैनिक गतिविधियों की ppt के माध्यम से जानकारी दी l साथ ही वर्दी धारण करने से CADETS में जोश - जज्बा भर देती है और उन्होंने योग्य नागरिक बनाने में भी NCC की भूमिका इत्यादि के बारें में जानकारी दी I
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम ने NCC CADETS को संबोधित करते हुए कहा- NCC छात्र संगठित सेना जो देश की रक्षा के लिए खड़ा है l यह तीनों सेनाओं के बाद चतुर्थ रक्षा पंक्ति है जो हमेशा की सेवा के लिए तत्पर रहता है l हमारे देश में 55% युवा शक्ति हैं जिसकी योगदान से देश की विकास और सुरक्षा होती है I इस प्रकार NCC CADETS की महत्वपूर्ण भूमिका होती है I CADETS को NCC आदर्शों पर चलना चाहिए जिससे cadets में देशभक्ति और समाज में सेवा भावना जागृत होती इत्यादि जानकारी व NCC दिवस की शुभकामनाएं दी I
कार्यक्रम में हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कैलाश शर्मा ने NCC के गतिविधियों व कैम्प के बारें में विस्तार से जानकारी दी I साथ ही जीवन में अनुशासन कितनी आवश्यक है ? NCC CADETS में यह गुण आ जाती इत्यादि जानकारी विस्तार से और CADETS को शुभकामनाएँ दी I
पश्चात प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के CADETS ने कविता, गीत, नृत्य संस्कृतिक कार्यक्रम दिए ।कार्यक्रम के अंत NCC प्रभारी ANO सब लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेन्द्र ने मुख्य अतिथियों व समस्त प्राध्यापकों, छात्रों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया l