भिलाई। असल बात न्यूज।। आंध्र स्वर्णकार समाज भिलाई के द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह का उत्साह पूर्वक आयोजन किया गया । सेक्टर वन अंबेडकर पार...
भिलाई।
असल बात न्यूज।।
आंध्र स्वर्णकार समाज भिलाई के द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह का उत्साह पूर्वक आयोजन किया गया । सेक्टर वन अंबेडकर पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विधिवत पूजा अर्चना की गई और सभी के कल्याण की कामना की गई। यह पारिवारिक मिलन समारोह बड़े उत्साह और आनंद के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष श्री राम प्रसाद, सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष ने स्वागत भाषण दिया। छोटे बच्चों का फैशन शो आयोजित किया गया। समाज के सभी लोगों का एक दूसरे से परिचय कराया गया। वही बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में सर्व श्री पी श्री निवास प्रसाद, वी बुछिलिंगम, वी उषा कुमार, ए कामेश्वर राव, वी सत्यनारायण, वी विमला, के मुरली, बी स्वामी प्रसाद, वी श्रीधर, एम बी एस प्रसाद, एन चक्रधर, वी मुरली, वी बाबू सोनी, ए हरिशंकर सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।