00 अपनी पहली सूची में कांग्रेस ने दुर्ग जिले के जामुल नगरपालिका के प्रत्याशियों की सूची जारी की 00 जामुल में कई पुराने चेहरे टिकट पाने...
00 अपनी पहली सूची में कांग्रेस ने दुर्ग जिले के जामुल नगरपालिका के प्रत्याशियों की सूची जारी की
00 जामुल में कई पुराने चेहरे टिकट पाने में सफल
00 कार्यकर्ताओं को भिलाई, रिसाली और भिलाई तीन चरोदा के प्रत्याशियों की सूची का बेसब्री से इंतजार
00 मंत्री गुरु रुद्र कुमार के कई विश्वस्तो को मिली जामुल में टिकट
रायपुर ।
असल बात न्यूज।।
कांग्रेस की प्रदेश निर्वाचन समिति ने आसन्न नगरीय निकाय चुनाव के नगर पालिका परिषद खैरागढ़, नगर पालिका परिषद जामुल, नगर पंचायत भैरमगढ़, नगर पंचायत नरहरपुर, नगर पंचायत कोन्टा, नगर पंचायत भोपालपटनम, नगर पंचायत मारो के लिये कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी की है।इसमें नगर निगम भिलाई, रिसाली और भिलाई चरोदा के प्रत्याशी की सूची अभी नहीं घोषित की गई है।
नगरीय निकाय चुनाव 2021 हेतु गठित कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की आज राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय रायपुर में बैठक हुई। बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम विशेष रूप से उपस्थित थे।
वही कृषि मंत्री रविंद्र चौबे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, विधि मंत्री मोहम्मद अकबर, शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ,मंत्री अनिला भेड़िया,मंत्री रुद्र कुमार गुरु, रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, रवि घोष, चंद्रशेखर शुक्ला, सुशील आनंद शुक्ला, देवेंद्र यादव, गुरुदयाल बंजारे एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे एवं चुनाव समिति के सदस्य भी मौजूद बैठक में मौजूद थे।
संलग्न नगर पालिका, नगर पंचायतों के वार्ड प्रत्याशियों की सूचीः-