भिलाई। असल बात न्यूज।। सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 1 दिसंबर एड्स दिवस के उपलक्ष्य में प्रेजेंटेशन प्र...
भिलाई।
असल बात न्यूज।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 1 दिसंबर एड्स दिवस के उपलक्ष्य में प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| समाज में एड्स की गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के प्रति सम्मान का भाव जगाने एवं लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया|
कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि इसी प्रकार आप सभी समाज कल्याण के कार्यों में अपना निरंतर योगदान देते रहे एवं एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य करें| आज के इस कार्यक्रम का प्रायोजक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति, रायपुर था|
प्रतियोगिता में 25 छात्रों ने प्रेजेंटेशन दिया| प्रथम पुरस्कार 500 रूपये बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा सुकन्या जेना ने प्राप्त किया| द्वितीय पुरस्कार 300 रूपये बी. कॉम. द्वितीय वर्ष की छात्रा कोमल कारिया एवं तृतीय पुरस्कार बी. एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा तानिया चक्रवर्ती ने अर्जित किया| इस प्रतियोगिता के निर्णायक वाणिज्य विभाग से सहायक प्राध्यापक डॉ सुनीता क्षत्रिय एवं प्रबंधन विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री आकाश ताम्रकार थे| प्रतियोगिता का संचालन स्वयंसेवक बिधांशुक दत्ता एवं आशिता लाल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र इखार ने दिया|
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............................
...............................
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता
................................
...................................