भिलाई। असल बात न्यूज़।। स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सिविक सेंटर और सेक्टर नौ चौक में रैली व नुक्कड़...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सिविक सेंटर और सेक्टर नौ चौक में रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों द्वारा मतदान करने के लिए जनता को प्रेरित किया गया और अपने मताधिकार का महत्व बताया।
कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम प्रभारी डॉ पूनम शुक्ला ने कहा मतदान करना हमारा अधिकार है मतदान के द्वारा ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करें जो जनता के हित में कार्य करें।
सीओओ डॉ दीपक शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए शिक्षा विभाग को बधाई दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम द्वारा विद्यार्थी मतदान के महत्व को जनसाधारण को समझा सकते हैं।
उपप्राचार्य डॉ अज़रा हुसैन ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जिससे विद्यार्थी रैली, नुक्कड़ नाटक में उत्साह पूर्वक भाग लिये ।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सिर्विक सेंटर में विद्यार्थियों के साथ सहायक प्राध्यापक डॉ. पूनम शुक्ला डॉ. शैलजा पवार सहायक प्राध्यापक श्रीमती उषा साहू व सेक्टर.9 चौक में डॉ. पूनम निकुम्भ डॉ. दुर्गावती मिश्रा, डॉ मंजूषा नामदेव डॉ मंजू कनौजिया ने अपनी सहभागिता दी जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान आसपास के लोगों को वोट देने के लिए विद्यार्थियों ने प्रोत्साहित किया और समझाया कि मतदान के सही प्रयोग से एक अच्छा प्रत्याशी हमारे प्रतिनिधि के रूप में सर्वसम्मति से चुन कर आएगा और नगर का विकास संभव होगा। इसी क्रम में विद्यार्थियों ने जनता से पूछा कि आपके वोट देने का आधार क्या होगा तब लोगों ने कहा हम जिसे चुने वह जनता के हित में विकास कार्य को करें हम उन्ही प्रत्याशियों को चुनेंगे जो झूठे वादे ना करे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ पूनम शुक्ला डॉ. शैलजा पवार व श्रीमती उषा साहू ने किया।