Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


चार थर्ड जेंडर के साथ 22 हजार 982 मतदाता करेंगे जामुल में अपने मताधिकार का इस्तेमाल

00  जामुल नगर पालिका क्षेत्र में चार थर्ड जेंडर भी करेंगे मताधिकार का प्रयोग 00  लीला चौरा वार्ड में सबसे अधिक 11015 मतदाता तो संतोषी चौक वा...

Also Read

00  जामुल नगर पालिका क्षेत्र में चार थर्ड जेंडर भी करेंगे मताधिकार का प्रयोग

00  लीला चौरा वार्ड में सबसे अधिक 11015 मतदाता तो संतोषी चौक वार्ड में सबसे कम 303 मतदाता

00  जामुल के सभी 35 मतदान केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में  


 जामुल भिलाई।

 असल बात न्यूज़।। 

निर्वाचन आयोग के द्वारा जामुल नगर पालिका क्षेत्र के 20 वार्डों में पार्षद पद के चुनाव के लिए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने तैयारियां पूरी की जा रही हैं। यहां 22 हजार 982 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें चार थर्ड जेंडर के भी मतदाता शामिल हैं। निर्वाचन आयोग के द्वारा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की पूर्व में बैठक ली गई है।

     स्थानीय निर्वाचन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री कौशल ने हमें जानकारी देते हुए बताया है कि इस पालिका क्षेत्र में 11665 पुरुष मतदाता और 11273 महिला मतदाता हैं। सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील मतदान केंद्र की श्रेणी में रखा गया है। मतदाताओं से अपने मताधिकार का निर्भीक होकर इस्तेमाल करने की अपील की गई है वहीं इस दौरान पूर्व नागालैंड का भी पालन करने को कहा गया है।

इस पालिका क्षेत्र में 8 वार्ड अनारक्षित हैं वहीं 4 वार्ड सामान्य महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके साथ अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए एक वार्ड आरक्षित किया गया है। तथा अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग दोनों से 11 वार्ड मुक्त श्रेणी के लिए सुरक्षित किए गए हैं। यहां अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 2 वार्ड सुरक्षित है तो वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त के लिए 3 वार्ड सुरक्षित किए गए हैं।

निर्वाचन अधिकारी श्री कौशल ने बताया है कि पूरे क्षेत्र को 3 सेक्टर में विभाजित किया गया है और सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जा रही है। यहां वार्ड क्रमांक 7 मतदान केंद्र क्रमांक 11 लीला चोरा में  सबसे अधिक एक हजार 015 मतदाता और वार्ड क्रमांक छह मतदान केंद्र क्रमांक 11 संतोषी चौक में सबसे कम 303 मतदाता हैं।