दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के छिंदवाड़ा से हावड़ा के बीच किसान रेल की सुविधा बिलासपुर/रायपुर । असल बात न्यूज़।। भारतीय रेलवे द्धारा किसानों क...
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के छिंदवाड़ा से हावड़ा के बीच किसान रेल की सुविधा
बिलासपुर/रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
भारतीय रेलवे द्धारा किसानों का माल एक स्थान से दूसरे शहर में ले जाने के लिए रेलवे बोर्ड के द्वारा किसान रेल का समय समय पर संचालन किया जा रहा है!
इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल से दिनांक 27 दिसंबर 2021 को *छिंदवाड़ा से संक्रेल SANKRAIL(हावड़ा)* के लिए एक किसान रेल चलाई जा रही है । दिनांक 27 दिसंबर 2021 को छिंदवाड़ा से चलने वाली किसान रेल गाड़ी संख्या 00591 छिंदवाड़ा - संक्रेल गुड्स/संक्राइल (हावड़ा) किसान रेल छिंदवाड़ा से सुबह 5:40 बजे से रवाना होकर इतवारी 9:00 बजे पहुंचेगी और 10:30 बजे इतवारी से रवाना होगी, गोंदिया 12:15 बजे पहुंचेगी एवं 12:25 बजे रवाना होगी, *दुर्ग 14:55 बजे पहुंचेगी 15:25 बजे रवाना होगी, रायपुर 16:10 बजे पहुंचेगी और 16:25 बजे रवाना होगी,* बिलासपुर 19.00 बजे पहुंचेगी और 9:30 बजे रवाना होगी, रायगढ़ स्टेशन 21:35 बजे पहुंचेगी और 21:45 बजे रवाना होगी, झारसुगुड़ा 23:40 बजे पहुंचेगी और 23:50 बजे रवाना होगी, राउरकेला 00.55 बजे पहुंचेगी और 01:05 रवाना होगी, टाटानगर 4.00 बजे पहुंचकर, 04.00 बजे रवाना होगी, खड़कपुर 6:35 बजे पहुंचकर 6:55 बजे रवाना होगी ! यह किसान रेल दिनांक 28 दिसंबर, 2021 को संक्रेल (हावड़ा) 08:55 पहुंचेगी !
इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी यह किसान रेल संक्रेल (हावड़ा) से दिनांक 28 दिसंबर 2021 को 19:30 पर रवाना होगी, खड़कपुर 21.00 बजे पहुंचेगी और 22:20 बजे रवाना होगी, टाटानगर 1:20 पहुंचेगी और 01:50 बजे रवाना होगी, राउरकेला 3:25 बजे पहुंचेगी और 03:35 बजे रवाना होगी, झारसुगुड़ा 06:40 बजे पहुंचेगी और 6:50 बजे रवाना होगी, रायगढ़ से 07.40 बजे पहुंचेगी और 08.00 बजे रवाना होगी, बिलासपुर 10:40 बजे पहुंचेगी और 11.00 बजे रवाना होगी, *रायपुर 12:30 बजे बजे पहुंचेगी और 12:45 बजे रवाना होगी, दुर्ग 13:30 बजे पहुंचेगी और 13.50 बजे रवाना होगी* एवं गोंदिया 16:50 बजे पहुंचेगी !
यह किसान रेल 21 कोचों के साथ चलेगी !