भिलाई, चरोदा । असल बात न्यूज़।। नगर निगम भिलाई चरोदा के भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और सह प्रभारी श...
भिलाई, चरोदा ।
असल बात न्यूज़।।
नगर निगम भिलाई चरोदा के भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और सह प्रभारी शिवरतन शर्मा के साथ पार्टी के बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आज यहां नामांकन केंद्र पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।इस दौरान कार्यकर्ताओं की विशाल रैली निकाली गई और ढोल धमाके बाजे गाजे के साथ पे कार्यकर्ता यहां नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
इस अवसर पर अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सांवलाराम डाहरे सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भिलाई 3 चरोदा वैसे ऐसा स्थानीयe निकाय क्षेत्र है जहां ज्यादातर लोगों ने पहले से ही नामांकन दाखिल कर दिया है। इसलिए यहां नामांकन दाखिल करने वालों की अंतिम दिन अधिक भीड़ नहीं रही है। यहां ज्यादातर लोग पार्टी का टिकट मिलने के बाद आज बी फार्म ही जमा करने पहुंचे हैं।