नाम वापस लेने सुबह से ही पहुंचने लगे अभ्यर्थी भिलाई । असल बात न्यूज़।। स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए आज नाम वापसी की तारीख है और नाम वापसी...
नाम वापस लेने सुबह से ही पहुंचने लगे अभ्यर्थी
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए आज नाम वापसी की तारीख है और नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभी तक की जानकारी नगर निगम भिलाई क्षेत्र मैं 3 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिया है। नाम वापसी के लिए निर्वाचन केंद्रों में सुबह से बहुत अधिक भीड़ तो नहीं है लेकिन जो लोग नाम वापस लेना चाहते हैं यहां पहुंचने लगे हैं।
स्थानीय निकाय के चुनाव में सबसे अधिक नामांकन नगर निगम भिलाई क्षेत्र में भरा गया है जहां 439 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा है जिसमें से 437 लोगों के नामांकन वैध पाए गए हैं। ताजा स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि जिन लोगों ने नामांकन दाखिल किया है उनमें अभी नाम वापसी के लिए बहुत अधिक उत्सुकता नहीं है। उल्लेखनीय है कि दोनों मुख्य राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस में बड़ी संख्या में बागी लोगों ने नामांकन भरा है। पार्टियों के द्वारा इनका नाम वापस कराए जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
नाम वापिस लेने का अंतिम समय 3:00 बजे तक निर्धारित है। क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पत्याशी नाम वापसी के लिए सुबह से यहां पहुंच रहे हैं। इसमें भाजपा से आशीष चौधरी सूर्यकांत देवांगन ने नाम वापस ले लेने की जानकारी मिली है। आशीष चौधरी ने वार्ड क्रमांक 57 और सूर्यकांत देवांगन ने वार्ड क्रमांक 60 से नाम वापस लिया है। आशीष चौधरी ने हमसे बात करते हुए कहा है कि वह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता है और पार्टी के खिलाफ नहीं जा सकते इन्होंने इसलिए अपना नाम वापस ले लिया है। यही वार्ड क्रमांक 16 से धनेश्वरी साहू और अनुसूया मरकाम तथा ने नाम वापस ले लिया है। इस तरह से एक हीA वार्ड से अभी तक तीन लोगों ने नाम वापस ले लिया है। वहीं वार्ड क्रमांक 21 से अविनाश कौर के नाम वापस लेने की जानकारी मिली है।
Current update
नाम वापस लेने वाले की संख्या बढ़कर 21 हो गई हैै।
स्थानीय निकाय के चुनाव पर प्रदेशभर से लगातार विशेष रिपोर्ट
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............................
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता
................................
...................................