छात्रों के किताबों और परिणामों तक सीमित ना रखकर, सर्वांगीण वैयक्तिक विशिष्टताओं के विकास पर जोर भिलाई। असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्...
छात्रों के किताबों और परिणामों तक सीमित ना रखकर, सर्वांगीण वैयक्तिक विशिष्टताओं के विकास पर जोर
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई की प्रशिक्षण एवं नियोजन इकाई द्वारा "एन्हांस योअर एम्प्लॉयबिलिटी" विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में "एस्पायर इनोवेशन्स" एवं उनकी ओर से प्रमुख वक्ता सुश्री सुजाता पिल्लई ने छात्रों को रोजगारोन्मुखी योग्यताओं और वैयक्तिक विशिष्टताओं से अवगत करवाया।
उन्होंने बताया कि छात्रों को रोजगारोन्मुख प्रतिभा अर्जित करने हेतु यह आवश्यक है, कि उनके कौशल विकास पर कार्य किया जाए। प्रभावी सम्प्रेषण, रुचिकर पेशे या व्यवसाय विशेष आदि का चुनाव और उसमें पारंगत होने के लिए यह आवश्यक है, कि छात्रों को किताबों और परिणामों तक सीमित ना रखकर, उनकी सर्वांगीण वैयक्तिक विशिष्टताओं के विकास पर कार्य किया जाए। इस लक्ष्य को मूर्त रूप देने और भावी प्रशिक्षण कार्यक्रम से छात्रों को अवगत करवाने हेतु यह एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका मंच संचालन सुश्री तुलिका हर्षित ने किया और धन्यवाद ज्ञापन बी.ए. अंतिम वर्ष के छात्र ऋषिल ने किया। इस दौरान प्रशिक्षण एवं नियोजन इकाई की संयोजक श्रीमति डॉ सुनीता क्षत्रिय, डॉ रिंसी बी अब्राहम, डॉ सुजाता कोले, डॉ प्रतीक शर्मा श्री आकाश ताम्रकार, डॉ अनुभूति झा और श्री रोजन जॉय उपस्थित रहे।