भिलाई। असल बात न्यूज़।। अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त एडीसी, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) ज...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त एडीसी, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी अधिकारियों और कर्मियों को जगह-जगह श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है तथा उनके अविस्मरणीय कार्यों को याद किया जा रहा है। रिसाली भिलाई के मैत्री नगर वार्ड 27 में भी एक शोक सभा का आयोजन कर जागरूक नागरिकों के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान वक्ताओं ने सीडीएस बिपिन रावत के उत्कृष्ट है या कार्यों को याद करते हुए कहा कि सशस्त्र बलों में उनके योगदान के लिए जनरल रावत को हमेशा याद किया जाता रहेगा। सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण की दिशा में उनके प्रयास राष्ट्र की स्मृति में अंकित रहेंगे।सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी के रूप में ने एक कुशल योद्धा, अद्भुत रणनीतिकार और अनुभवी नेतृत्वकर्ता को खो दिया। अधिकारियों का कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शोक सभा में वार्ड की पार्षद पद की प्रत्याशी श्रीमती सुनंदा पप्पू चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए।